फूलपुर, आजमगढ़। दिनांक 29.05.2023 को आवेदक हबीबुर्रहमान पुत्र अफसर अली साकिन कौड़िया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के पास लोन देने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके 67,006/- रूपये का साइबर फ्राड कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में साइबर हेल्पलाइन नं0 1930/https://cybercrime.gov.in/ पर शिकायत पंजीकृत करायी गयी जिसका Ack No. 33105230xxxxxxx है । उपरोक्त रूपये में से 50,000 रू0 साइबर पुलिस टीम फूलपुर द्वारा धोखाधड़ी करने वाले के खाते में रूपया फ्रीज करा दिया गया । विधिक कार्यवाही करते हुए दिनांक 09.10.2024 को आवेदक का फ्राड हुआ 50,000 रूपये वापस करा दिया गया है । आवेदक हबीबुर्रहमान पुत्र अफसर अली साकिन कौड़िया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के फ्राड हुए रूपये कुल 67,006/- रू0 में से होल्ड 50,000रू0 के सम्बन्ध मे आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा द्वारा सम्बन्धित बैंक के शाखा प्रबन्धक से सम्पर्क करने के उपरान्त मा0 न्यायालय से रूपया रिलीज हेतु कोर्ट आर्डर बनवाया गया एवं रूपया रिलीज करने हेतु कोर्ट ऑर्डर को सम्बन्धित बैंक (BANK OF INDIA) के नोडल अधिकारी को जरिये इमेल सम्पर्क कर आदेश की प्रति भेजा गया । व आवेदक हबीबुर्रहमान पुत्र अफसर अली साकिन कौड़िया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ के HDFC बैंक के खाता मे दिनांक 09.10.2024 को कुल 50,000/- रूपया (REFUND) अवमुक्त किया कराया गया । आवेदक अपना फ्रॉड हुआ रूपया पाकर अत्यन्त प्रसन्न है और पुलिस का आभार प्रकट कर रहा है ।