देवल संवाददाता, मऊ। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राहुल सिंह ने शारदा नारायण हास्पिटल स्थित ब्लड बैंक में सोमवार को रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर 17 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया गया जिन्हें सीएमओ डॉ राहुल सिंह, संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह एव एसीएमओ डॉ आरएन सिंह ने प्रमाण पत्र का वितरण किया।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राहुल सिंह ने कहा कि रक्त को किसी प्रयोगशाला में निर्मित नहीं किया जा सकता है। एक व्यक्ति का रक्तदान तीन लोगों की जिन्दगी बचा सकता है। इसीलिए रक्तदान को महादान कहते हैं। शारदा नारायण हास्पिटल स्थित ब्लड बैंक आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने कहा कि आगामी 15 दिनों तक रक्तदान के लिए लोगों को जागरुक करने का अभियान चलाया जाएगा। स्वस्थ्य प्रशासन के साथ मिलकर हास्पिटल द्वारा अधिकाधिक लोगों रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह, डॉ राहुल कुमार,डॉ एना यादव, रोहित यादव,सोमा,बृजेश कुमार सहित अन्य लोगों ने तत्परता से प्रतिभाग किया।