देवल संवाददाता, गोरखपुर। कैंपियरगंज ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदह में कार्यरत शिक्षिका नीलम वर्मा लगातार तीन वर्षों से अनुपस्थित चल रही हैं। 24 जून को इन्हें नोटिस जारी किया गया था। भरोहियां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झझवां में कार्यरत प्रतीक्षा ओझा विद्यालय में बिना किसी सूचना के जुलाई 2021 से अनुपस्थित चल रही हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग ने लंबे समय से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीएसए ने सोमवार को लगातार तीन वर्षो से अनुपस्थित रहने वाली दो शिक्षिकाओं को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है।जानकारी के अनुसार, कैंपियरगंज ब्लॉक में पूर्व माध्यमिक विद्यालय चकदह में कार्यरत शिक्षिका नीलम वर्मा लगातार तीन वर्षों से अनुपस्थित चल रही हैं। 24 जून को इन्हें नोटिस जारी किया गया था। भरोहियां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय झझवां में कार्यरत प्रतीक्षा ओझा विद्यालय में बिना किसी सूचना के जुलाई 2021 से अनुपस्थित चल रही हैं।दोनों शिक्षिकाओं को विभाग की ओर से बार- बार अनुपस्थित होने का कारण बताओ नोटिस भेजा गया था। दोनों में से किसी ने स्पष्टीकरण साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया। बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शिक्षिकाओं को 12 अक्तूबर तक अपना पक्ष रखने का अंतिम अवसर दिया गया है। अगर इस तिथि को उपस्थित होकर अपना पक्ष नहीं रखती हैं तो दोनों की सेवा समाप्त कर दी जाएगी।