देवल संवाददाता,मऊ। वृक्ष मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, और इनके बिना जीवन की कल्पना भी संभव नहीं है। पर्यावरण को संरक्षित और भारत को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” मुहिम की शुरुआत की गई। इस अभियान के अंतर्गत सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं,स्कूलों और कॉलेजों के सहयोग से देशभर में करोड़ों पेड़ लगाए गए।इसी कड़ी में, दोहरीघाट के सोनबरसा गाँव स्थित बेलौली धाम के लक्ष्मण जी मंदिर प्रांगण में जिला गंगा समिति और हेमंत यादव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 108 अशोक और 51 आम के पौधों का वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मंदिर के महंत बद्री दास जी महाराज,जिला गंगा समिति के जिला परियोजना अधिकारी,फाउंडेशन की जिला समन्वयक श्रीमती रीना यादव, और संत मोहन दास जी महाराज द्वारा पौधा लगाकर किया गया।इस अवसर पर संत मणिराम दास, सोनबरसा के पूर्व प्रधान विजय कुमार,कमलेश सिंह,राधेश्याम पांडेय,श्याम सुंदर यादव,डॉ.प्रमोद यादव,पंकज यादव और कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती रीना यादव ने कहा कि वृक्षारोपण का मुख्य उद्देश्य स्थानीय समुदाय को वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति संवेदनशील बनाना है,ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण का निर्माण किया जा सके।यह अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है,बल्कि यह सामुदायिक सहभागिता को भी प्रोत्साहित करता है, जिससे हर व्यक्ति प्रकृति के संरक्षण में अपनी भूमिका निभा सके।
श्री लक्ष्मण मंदिर के प्रांगण में 108 अशोक और 51 आम के पौधों का वृक्षारोपण संपन्न
अक्टूबर 21, 2024
0
Tags