फ्लोटिंग रेस्टोरेंट 'फ्लोट' का आनंद- CM करेंगे उद्घाटन
Author -
Dainik Deval
सितंबर 15, 2024
0
देवल संवाददाता, गोरखपुर। रामगढ़ताल में पानी के हिलोरों के बीच फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में बैठकर लोग लजीज व्यंजन का लुत्फ उठा सकेंगे। इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गई हैं, 19 सितंबर को लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहमति दे दी है। इसके बाद जीडीए लोकार्पण की तैयारियों में जुट गया है। सीएम योगी ने अपनी सहमति देने के साथ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की। त्योहारों को लेकर तैयारियां पुख्ता करने का निर्देश भी दिया।फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ‘फ्लोट’ के संचालन के लिए सभी एनओसी संबंधी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। करीब 100 फीट लंबाई और 33 फीट चौड़ाई के इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में 150 लोगों के बैठने की क्षमता है। पर्यटकों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट भी लगाई गई है। प्रथम और द्वितीय तल पूरा वातानुकूलित रहेगा।इसके निर्माण में 10 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की गई है। इसकी डिजाइन इस तरह तैयार की गई है कि बैठने के बाद रामगढ़ताल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। रेस्टाेरेंट में 50 की संख्या में स्टॉफ मौजूद रहेंगे।इसका संचालन नया सवेरा पर बने प्लेटफार्म नंबर दो से किया जाएगा। फ्लाेटिंग रेस्टोरेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर आलोक अग्रवाल ने बताया कि काम पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण की तारीख मिलने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है।फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के प्रथम तल पर फूड कोर्ट होगा, जिसमें 100 से 150 रुपये में विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन मिलेंगे। शाकाहारी फास्ट फूड के अलावा चाइनीज फूड, ब्रेक फास्ट, लंच, हाई टी और डिनर भी उपलब्ध होगा।द्वितीय तल पर म्यूजिकल टीम के साथ लग्जरी बार, रेस्टोरेंट, डिस्क की सुविधा रहेगी। वहां पर नॉनवेज भी दिया जाएगा। फिलहाल अभी पूरी तरह शाकाहारी रहेगा।तीसरे तल पर ओपेन डेक होगा, जिस पर पर्यटक सैर का आनंद ले सकेंगे और पार्टियां भी कर सकेंगे। इसका संचालन सुबह सात से रात 11 बजे तक किया जाएगा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।जीडीए उपाध्यक्ष आनंज वर्द्धन ने बताया कि रामगढ़ताल में क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी पर्यटक लुत्फ उठा सकेंगे। 19 सितंबर की शाम चार बजे मुख्यमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे। इसी दिन ग्रीन वुड अपार्टमेंट के पांच आवंटियों को भी मुख्यमंत्री के हाथों आवंटन पत्र प्रदान किया जाएगा।