देवल संवाददाता, लालगंज (आजमगढ़ ) ।विकास खण्ड लालगंज परिसर में पुरानी पेंशन बहाली के लिए राष्ट्रीय पेन्शन बचाओ मंच एवं अटेवा के आहवाहन पर लालगंज विकास खण्ड के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने सरकार द्वारा लागू एनपीएस , यूपीएस का विरोध करते हुए केवल ओपीएस पेंशन के लिए आक्रोश मार्च का आयोजन जिले स्तर पर होना था । शासन की मंशा के अनुसार जिलाधिकारी द्वारा अनुमति न दिए जाने के कारण आजमगढ़ के सभी ब्लॉकों में शिक्षक एवं कर्मचारियों द्वारा जोरदार तरीके से अपनी पुरानी पेंशन की मांग में आक्रोश मार्च करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करो गगन भेदी नारों के साथ आक्रोश व्यक्त किया । जिसमें अटेवा लालगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पन्नालाल मौर्य , उपाध्यक्ष समरजीत विश्वकर्मा , संरक्षक दिनेश कनौजिया , महामंत्री अमरनाथ यादव , कोषाध्यक्ष शिवम सरोज , सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार एवं जयप्रकाश , महेंद्र तिवारी , संदीप राणा , रामप्यारे यादव , मेवालाल , छोटेलाल , विक्रम यादव , जगदीश मौर्य , अनिल श्रीवास्तव , दिलीप मौर्य , विवेकानंद , अशोक सिंह , शिवा प्रजापति , राहुल , दिनेश , भूपेंद्र यादव , मनीष , रामजन्म यादव , अविनाश गुप्ता , फैजुर रहमान , रविकांत, अमित कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।