शिवांश। ब्यूरो चीफ। देवल। गाजीपुर। जिले के जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली 12561 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रविवार की रात करीब 2.40 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी। इस बीच सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व गेट नंबर 27 व 28 के बीच चालक को रेलवे ट्रैक के बीचो-बीच लकड़ी का गुटका रखा हुआ दिखा। चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, लेकिन ब्रेक लगाते-लगाते ट्रेन का इंजन लकड़ी के गुटके से टकरा गया। इसके बाद ट्रेन का इंजन फेल हो गया। चालक की ओर से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। कंट्रोल रूम के निर्देश पर औड़िहार से दूसरा इंजन भेजा गया। तब जाकर ट्रेन लगभग ढाई घंटे बाद सिटी रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई।