देवल संवाददाता ,मऊ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राहुल सिंह बताया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं सावित्री अस्पताल गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में पोषण माह के अंर्तगत,शनिवार 28 सितंबर 2024 को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक,जिला चिकित्सालय पुरुष में कटे होठ एवम कटे तालु के जन्मजात दोष की विकृति को दूर करने के लिए कटे होठ एवं कटे तालु के बच्चों उम्र 0 से 19 वर्ष तक के शिशुओं,बच्चों,तथा किशोरों के निःशुल्क पंजीकरण,स्क्रीनिंग होगा, उसके उपरांत सावित्री अस्पताल गोरखपुर में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा बीके यादव ने बताया कि कटे होठ एवम कटे तालु के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गोरखपुर आने जाने वास्ते परिजनों को साधारण बस का किराया भी सावित्री हॉस्पिटल, गोरखपुर जो स्माइल ट्रेन संस्था से संबद्ध है जिसके द्वारा दिया जायेगा।
डीईआइसी मैनेजर अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि जनपद मऊ में आरबीएसके कार्यक्रम द्वारा वर्ष 2019 से अभी तक 38 कटे होठ एवम कटे कटे तालु के बच्चों का निःशुल्क ऑपरेशन कराया गया है, जो अभी सुंदर मुस्कान के साथ ही पूर्णतः स्वस्थ है।सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर के कार्यक्रम समन्वयक डा हसन फरीद ने बताया कि 19 वर्ष से ऊपर के उम्र का भी कोई व्यक्ति जिसका कटे होठ या कटे तालु हैं, वो भी शिविर में आकर निःशुल्क उपचार हेतु पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही बाद में वर्ष भर आरबीएसके कार्यक्रम के माध्यम से सीधे सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में आकर निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकते है।