धीरज देवल संवाददाता,आजमगढ़। गुरुवार को हुई एक घंटे की मूसलाधार बारिश ने शहर वासियों की मुसीबत बढ़ा दी। सड़क से लेकर मकान, दुकान स्कूलों तक में लबालब पानी भर जाने से लोगो में नगर पालिका के प्रति आक्रोश देखने को मिला तो वही जगह जगह नाला जाम की शिकायत करते नजर आए। इस मुद्दे पर जब नगर पालिका के नवागत ईओ विवेक त्रिपाठी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बात की शिकायत मिली है। सफाई कर्मियों को निर्देशित कर दिया गया है जहा नाला जाम की स्थिति है उसे तत्काल साफ कराया जाय। साथ ही शहर वासियों से अपील भी किया कि घरों का कूड़ा गलियों में जाने वाले हमारे ठेला गाड़ी वाले कर्मचारियों को ही दे उसे नाली में फेंके जिससे नाला या नाली जाम की समस्या से बचा जा सके। वही उन्होंने जगह जगह छुट्टा पशुओं को लेकर कहा कि उन्हें अभियान चला कर पकड़ा जा रहा है। ये कार्रवाई आज भी चल रही है।