धीरज, देवल संवाददाता, आजमगढ़। लोकायतन संस्कृति न्यास के तत्वावधान में जितेन्द्र कुमार नूर कृत ग़ज़ल संग्रह "खामोशियों का दौर"का लोकार्पण वात्सल्यम् मैरेज लान जयरामपुर सिधारी पर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्य भूषण राजाराम सिंह ने किया।
मुख्यवक्ता पूर्व प्राचार्य डॉ द्विजराम यादव ने बड़ी संख्या में उपस्थित साहित्यकारों को संबोधित किया।
अन्य वक्ताओं में प्रो. मो.हसीन खान,प्रो विजय कुमार,प्रो चंदन कुमार ने सारगर्भित विचार रखे।
वक्ताओं ने नूर को यथार्थ और जनपक्ष को स्वर देने वाला रचनाकार बताया।
नूर को इंकलाब और मानवीय मूल्यों के साथ समता, स्वतंत्रता, बंधुत्व का पक्षधर बताया गया।
उनकी रचना समतावादी चरित्र निर्माण के लिए समर्पित बतायी गयी.
कार्यक्रम का संचालन बैजनाथ गंवार ने किया।
इस अवसर पर साहित्यकारों का अंगवस्त्र और लेखनी देकर लोकायतन संस्कृति न्यास के अध्यक्ष और कवि जितेंद्र कुमार नूर ने स्वागत किया।
उपस्थित कवियों ने काव्य वाचन कर जनपक्षधर रचनाओं से लोगों को झकझोर दिया.
कवियों में सोहनलाल गुप्ता, शैलेन्द्र मोहन राय अटपट , लालबहादुर लाल चौरसिया,मुश्ताक अहमद, घनश्याम यादव, कृष्णदेव यादव घायल, रुद्रनाथ चौबे, अनीता राज,अभिराज बेदर्दी आदि मुख्य थे.
आयोजन में सहयोग के लिए वात्सल्य म् सेवा संस्थान के प्रदीप कुमार सिंह को लोकायतन संस्कृति न्यास के प्रबंधक बालेदीन यादव बेसहारा ने सम्मानित कर धन्यवाद