बिलरियागंज, आजमगढ़ । दिनांक 22.09.2024 वादिनी मुकदमा थाना बिलरियागंज ने थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर दी कि विपक्षी रेब पुत्र मुमताज सा0 करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादिनी की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया, के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 327/24 धारा 65(2) बी.एन.एस. व धारा 5(M)/6 पाक्सो एक्ट. बनाम लारेब पुत्र मुमताज सा0 करमैनी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया । जिसमे नामित अभियुक्त लारेब उपरोक्त को आज दिनांक 23.09.2024 को गिरफ्तार किया गया है । दिनांक 23.09.2024 को थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त लारेब पुत्र ममुताज निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ को करमैनी की तरफ से भीमबर के पास से समय करीब 06.10 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।