देवल संवाददाता, लखनऊ: इटौंजा के बगहा गांव में रविवार दोपहर खनन में लगे डंपर ने युवक को रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण भड़क गए। शव पोस्टमार्टम हाउस पहुंचने के लिए जब एंबुलेंस पहुंची तो उस पर पथराव कर तोड़फोड़ करने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों से नोंकझोंक और धक्कामुक्की की। अब हाईवे जाम करने के लिए शव लेकर गए हैं। सैकड़ों ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।बगहा निवासी 20 साल के आकाश मौर्या करीब एक बजे मवेशी लेकर खेत जा रहे थे। तभी गांव से गुजर रहे मिट्टी भरे डंपर ने पीछे आकाश को टक्कर मारी और फिर रौंद दिया। हादसा होते ही चालक डंपर छोड़कर भाग गया। सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए। हंगामा प्रदर्शन करने लगे। पुलिस पहुंची।शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाई। एंबुलेंस के पहुंचते ही ग्रामीण उग्र हो गए। उस पर पथराव करने लगे। चालक किसी तरह से तेजी से एंबुलेंस चलाकर वहां से भाग निकला। सूचना पर पुलिस के अधिकारी भारी बल के साथ पहुंचे लेकिन ग्रामीणों को समझा नहीं पाए गए। पुलिस से तीखी बहस हुई। अब ग्रामीण हाइवे जाम करने की कोशिश में जुटे हैं।