कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयुष्मान योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने को उपलक्ष्य में प्रत्येक विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम में माननीय एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा फीता काटकर स्वास्थ्य परीक्षण अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने आए हुए ग्राम वासियों से अभियान के बारे में पूछताछ किया तो ग्रामीणों द्वारा अवगत कराया गया कि अभियान की जानकारी हमें नहीं है। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने उपस्थित चिकित्सकों/फार्मासिस्ट से अभियान के प्रचार प्रसार के बारे में पूछा तो चिकित्सकों /फार्मासिस्टों की लापरवाही पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि लापरवाह चिकित्सक/फार्मासिस्ट पर कड़ी से कड़ी करवाई किया जाए। इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्वयं उपस्थित ग्रामीणों को स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा दी जा रही। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों द्वारा मुफ्त चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दवाइयों का वितरण भी किया जा रहा है। इसके उपरांत एमएलसी, जिलाधिकारी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा उपस्थित बच्चों को चॉकलेट वितरित किया गया। इस दौरान मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, उप जिलाधिकारी भीटी पवन कुमार जायसवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामानंद तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।