कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल
अम्बेडकर नगर जिले तहसील भीटी अन्तर्गत राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय गांव हीडी़पकड़िया एवं अस्पताल मौजूदा समय में चल रहा है। यह गांव बलईपुर ब्लाक कटेहरी में । डॉक्टर निर्वेश गिरी आते नही है।फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा अस्पताल, जिसकी वजह से मरीजों का नहीं हो पा रहा समुचित इलाज। पुरा सप्ताह ही फार्मासिस्ट के भरोसे अस्पताल चलता रहता है।अस्पताल पर फार्मासिस्ट ही इलाज करते हैं। आपको बता दें कि फार्मासिस्ट से जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि डाक्टर साहब का यहां के अतरिक्त अन्य जगहों पर भी डियूटी करते हैं परन्तु जांच पड़ताल में जानकारी मिली की न तो इस अस्पताल पर आते हैं और न ही अन्य जगहों पर जाते हैं ।मौसमी बीमारियों की वजह से होम्योपैथिक चिकित्सालय में मरीजों की संख्या दिन -प्रतिदिन बढ़ने लगी है लेकिन डॉक्टर यहां वहां का हवाला देकर कभी समय से नहीं आते हैं एवं स्टॉफ न तो कभी समय से आते हैं और न ही समय से अस्पताल को खोलते है न हीं सही से इलाज करते हैं। डी एच एम ओ अधिकारी के चहेता डॉक्टर पर मेहरबान है इस राजकीय होम्योपैथीक चिकित्सालय पर, पद पर कार्यरत हैं डॉक्टर निर्वेश गिरी। लेकिन नहीं आते हैं