कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकटो की बिक्री सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक किए जाने की मांग को लेकर गोसाईगंज नगर पंचायत की सभासद आरती जयसवाल ने मंगलवार को लखनऊ में सीनियर डी०सी०एम० कुलदीप तिवारी से उनके आफिस में मिली तथा जनहित में उक्त मांगों को पूरा करने के लिए एक मांग पत्र दिया।श्री तिवारी ने सभासद श्री मती जायसवाल को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनकी मांगों पर विचार कर उचित कार्रवाई की जाएगी।सीनियर डीसीएम को दिए गए पत्र में सभासद श्री मती जायसवाल ने दर्शाया है कि लखनऊ_अयोध्या धाम _वाराणसी रेल खंड स्थित पूर्वांचल में अयोध्या धाम के प्रथम प्रवेश द्वार तथा नगर के समीप सरयू तट स्थित प्रसिद्ध सिद्ध्पीठ के संत श्रृंगीऋषि जी महाराज के पावन स्थली क्षेत्र एवं अयोध्या जनपद की प्रमुख गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजे से साम 8 बजे तक(12 घंटे)किए जाने की मांग बीते साल अगस्त माह में गोसाईगंज कस्बे के समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल ने दिल्ली बड़ोदरा हाउस स्थित मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार जैन से मिलकर की थी।जिस पर श्री जयसवाल के पत्र को संज्ञान मे लेकर श्री जैन ने तत्समय तैनात रही सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा को पत्र प्रेषित कर गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया था लेकिन अभी तक उक्त सुविधा गोशाईगंज रेलवे स्टेशन पर बहाल नही हुई।जब कि जिले की सबसे बड़ी व्यावसायिक बाजार होने के कारण इस महत्वपूर्ण स्टेशन पर क्षेत्र के चौ तरफा बीसो किमी0 परिधि के लोग प्रतिदिन आरक्षण टिकट बुक/ निरस्त कराने आते हैं।इतना ही नहीं सुबह से साम तक रेलवे आरक्षण टिकट वितरण को लेकर तत्समय अंबेडकर नगर सांसद रितेश पांडे तथा श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा एवम क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह ने सीनियर डीसीएम व रेल मंत्री को पत्र लिखकर अबिलंब इस पर कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।लेकिन साल बीतने को है आज तक गोसाईगंज रेलवे स्टेशन पर आरक्षण टिकटो की बिक्री सुबह 8 बजे से साम 8 बजे तक सुनिश्चित नहीं हों सकी।जिससे आज भी रिज़र्वेशन काउंटर बंद होने के बाद यात्रीयो को अपना टिकट बुक एवम निरस्त कराने के लिए अयोध्या कैंट व अकबरपुर जंक्शन तक भागमभाग करना पड़ता है।