कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल | अयोध्या जनपद के विस गोसाईगंज मुख्यालय स्थित गोसाईगंज बाजार को तहसील बनाए जाने की मांग सभासद आरती जायसवाल ने शासन-प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक अभय सिंह को पत्र देकर की है।पत्र की छायाप्रति श्रीमती जयसवाल ने मुख्यमंत्री,मंडलायुक्त, डीएम को भी भेजी है।वस्ती सांसद राम सुमन वर्मा को पत्र देकर की है।दिए गए पत्र में श्री मती जयसवाल ने दर्साया है कि अयोध्या जनपद की प्रमुख व्यावसायिक नगर गोसाईगंज से जिला मुख्यालय की दूरी 40 किमी0 है! नगर के पूर्वी छोर स्थित ग्राम धारूपुर,अमसिन, गद्दोपुर, चिरकिटहा,अंकारीपुर से सदर तहसील की दूरी जहा लगभग 50 किमी0 है वहीं ग्राम महबूबगंज, ईसापुर,सेरवाघाट से सदर तहसील की दूरी लगभग 60 किमी0 पड़ती है।इन सभी ग्रामवासियों को अपनी तहसील स्तरीय कार्य कराने हेतु इतनी दूरी का सफर करके जनपद मुख्यालय हेतु तहसील जाना पड़ता है।जिससे इनके समय एवम धन दोनो का नुकसान होता है।आगागंज,तारुन, टिकरी, रामपुर भगन जिनका तहसील बीकापुर है जो बहुत दूरी पर है।जनपद में गोसाईगंज को तहसील बना देने से इन सभी को इतनी दूरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।क्षेत्रीय जनता,जनप्रतिनिधियों तथा नगर क्षेत्र के बुद्ध जीवियों द्वारा बीते 2 पखवारे से शासन-प्रशासन को पत्र भेजकर तथा समय-समय पर समाचार पत्रों के माध्यम से गोशाईगंज को तहसील बनाने की बराबर मांग की जाती रही है। लेकिन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के रुचि न लेने के कारण शासन प्रशासन द्वारा इस मांग को नजर अंदाज कर दिया जाता है।जनहित में लोगों की दूरियों और परेशानियों को ध्यान मे रख गोशाईगंज को तहसील बनाने से इन ग्राम वासियों को उनके वर्तमान तहसील की दूरी से जहा निजात मिलेगी वही गोसाईगंज तहसील बन जाने से इनकी दूरियां बहुत ही कम होने के साथ ही इनके लिए सुविधाएं भी बढ़ जायेगी। एवम लोगों की बहु प्रतीक्षित मांग भी पूरी हो जाएगी। विधायक को मांग पत्र देते समय पूर्व प्रधान मोहिद अहमद बंटी, गोसाईगंज नगर पंचायत के सभासद कल्लू कुरैशी, सभासद प्रतिनिधि श्याम लाल, सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमार जायसवाल "पत्रकार' सहित कई लोग मौजूद थे।