देवल संवाददाता अशोक ठाकुर कोपागंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोपागंज पुलिस ने ऐसे लोगो को चिन्हित कर अभियान चलाकर धरपकड़ चालू कर दिया है।कोपागंज पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी एनबीडब्ल्यू के तहत रात में छापेमारी कर कोपकोहना निवासी चंदवा पुत्र रामदेव,काछीकला निवासी मुचा कुमार पुत्र मगरू,ढेकवारा निवासी रमेश हरिजन पुत्र मगरू, बसारथपुर निवासी कृष्ण मोहन पुत्र फ़क़ीर राम,फैजुल्लाहपुर निवासी विनोद पुत्र जमुना तथा मऊ कोतवाली के परदहा निवासी अंजनी पुत्र केशव मौर्या के घर पहुंच मुखबिर की सूचना पर पकड़ थाने लाये और कानूनी ओरक्रिया पूरी कर पुलिस ने सभी को न्यायालय भेज दिया।