देवल संवाददाता, रौनापार, आजमगढ़। वादिनी मुकदमा श्रीमती रेशमा देवी पत्नी लालबिन्द यादव निवासी ग्राम इस्माईपुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ ने थाना रौनापार पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 02.08.2024 की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मेरी सरकारी देशी शराब की दुकान का तोड़कर दुकान में रखे हुये शराब की पेटी 01 (45 शीशी) व एल0ई0डी0 टी0वी0, स्कैनर व बिके हुये माल का पैसा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध दिया गया जिस पर थाना हाजा पर दिनांक 04.08.24 को मु0अ0सं0 322/24 धारा 331(4)/305 बी.एन.एस बनाम अज्ञात चोर नाम व पता अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया। दिनांक 14.08.24 को उ0नि0 जीतेन्द्र सिह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त सनोज पासवान पुत्र मोहन पासवान ग्राम दोरजी धौरहरा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष को एक LED TV सैमसंग 18 इंच व 3520/- रुपये के साथ ग्राम बीबीपुर पुल से समय करीब 02.20am बजे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया।