कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल । जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजार न्यौरी चौक पर आजादी से लेकर आज तक एक शुद्ध जल प्याऊ की व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते नजर आ रहे हैं। इस जटिल समस्या पर आज तक न तो किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधियों, सांसद ,विधायक , ब्लॉक प्रमुख तथा जिले के किसी समाजसेवियों ने ध्यान नहीं दिया है जिसके कारण इस मुख्य चौक पर प्रतिदिन पानी के लिए हजारों लोगों को भटकना पड़ता है।इस मुख्य चौक से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागमन होता है जबकि इस समय विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं चल रही हैं परीक्षाएं चलने के कारण परीक्षार्थी को भी पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। इस मुख्य चौक पर बिना पैसे के पानी मिलना नामुमकिन है जिसके पास पैसा है वह दुकानदार से पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझा सकता है।परंतु जिस परीक्षार्थी एवं यात्रियों के पास पैसा नहीं है वह इस चौक पर अपनी प्यास को नहीं बुझा सकते।व्यापार मंडल अध्यक्ष न्यौरी सुरेश अग्रहरि, जिला संगठन मंत्री श्री प्रकाश गुप्ता उर्फ प्रदुमन, सदस्य क्षेत्र पंचायत फैज फारूकी, कन्हैया गुप्ता, दीपचंद गुप्ता, मोहम्मद एहसान सहित स्थानीय निवासियों ने शासन प्रशासन से इस मुख्य चौक पर शुद्ध जल प्याऊ लगाने की मांग की है।