देवल संवाददाता, आजमगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, गोरक्ष प्रांत के चल रहे सदस्यता अभियान के अंतर्गत अधिकतम सदस्यता दिवस (21 अगस्त 2025) के अवसर पर आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला संयोजक शिवम जायसवाल, नगर मंत्री आदित्य गुप्ता, उपस्थित रहे ।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए शिवम जायसवाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं बल्कि एक विचार है, जो युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति में बदलने का कार्य करता है। परिषद का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में संगठन क्षमता, नेतृत्व विकास और राष्ट्रभक्ति की भावना को मजबूत करना है। उन्होंने परिषद की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान किए गए प्रमुख आंदोलनों एवं कार्यक्रमों – एसएफएस सेवा प्रकल्प, प्रतिभा सम्मान समारोह, नगर खेल कुंभ, परिसर चलो अभियान, शिक्षा में सुधार अभियान आदि का उल्लेख करते हुए बताया कि एबीवीपी ने हमेशा युवाओं की आवाज़ को बुलंद करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सदस्यता अभियान के माध्यम से अधिकाधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर राष्ट्रनिर्माण की इस यात्रा में सहभागी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिवम जायसवाल ने सदस्यता अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पूरे गोरक्ष प्रांत में 5,97,000+ सदस्यता का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अभी तक 2,43,887 सदस्यता पूर्ण हो चुकी हैं। अधिकतम सदस्यता दिवस (21 अगस्त) के अवसर पर 17 संगठनात्मक जिलों में 1,00,000+ से अधिक सदस्यता करने का संकल्प लिया गया है।
उन्होंने बताया कि आजमगढ़ जिले को 42,000 सदस्यता का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें से अभी तक 4500 सदस्यता पूर्ण हो चुकी हैं। अधिकतम सदस्यता दिवस पर आजमगढ़ जिले के 10 कैंपसों (विद्यालय, इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालय) में 5000+ सदस्यता करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे 21 अगस्त को ही पूरा किया जाएगा।
आदित्य गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण, नेतृत्व विकास एवं राष्ट्रभक्ति से प्रेरित जीवन जीने की प्रेरणा देता है। परिषद की सदस्यता लेना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण और कर्तव्य बोध का प्रतीक है।
अंत में सभी वक्ताओं ने आह्वान किया कि अधिकतम सदस्यता दिवस पर छात्र-छात्राएँ स्वेच्छा से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता लेकर राष्ट्र निर्माण की इस महायात्रा में सहभागी बनें।