जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के खुटहन क्षेत्र में सोमवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसरौली गांव की दलित बस्ती के पास एक बगीचे में बगल गांव कपसियां निवासी शिराज अहमद (35) का रक्तरंजित शव मिला है।मृतक के परिजनों ने बताया कि सिराज रविवार की शाम को 5.30 पांच बजे अपने सगे चाचा के साथ बाइक से पट्टी नरेन्द्रपुर बाजार गया था जहां उसे छोड़ उसका चाचा घर लौट आया था। उसरौली गांव के कुछ ग्रामीण भोर में शौच करने गए, जहां बाग में शिराज का शव पड़ा देख परिजनों को इत्तिला दी। शिराज बाहर महानगर में रहकर परिवार का जीविका चलाता था दो दिन पूर्व घर पर आया था। बाजार समान लेने गया फिर वापस नहीं लौटा। उसकी हत्या क्यों की गई यह एक अबूझ पहेली बनी हुई है।