कृष्ण कुमार तिवारी ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर दैनिक देवल । अम्बेडकरनगर जिले के तहसील जलालपुर क्षेत्र निमटिनी चौराहे पर से मथुरा रूसूलपुर हसनपुर परेजाबाद कौडाही होते हुए एन एच 233को जोड़ने वाली सड़क किनारे लगभग एक दर्जन गांव है जहां की लगभग चालीस हजार गांव बसें हुए है दो प्राथमिक विद्यालय दो उच्च प्राथमिक विद्यालय मौजूद है इस रोड से लगभग हजारों की संख्या में लोगों का आवागमन रोज रहता है इस रास्ते के बन जाने से रफीगंज भियांव मारहरा हैदराबाद चितईपटी माधवपुर निमटिनी दुलहूपुर रुस्तमपुर अमोला बहुत से ग्राम सभा को इस सड़क के बन जाने से बसखारी जाने के लिए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी कम होगी डबल इंजन सरकार लगभग दस वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया जबसे सरकार बनी तभी से गड्ढा मुक्त सड़क एवं रिपेयर का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन वही जनता का कहना है कि 25 वर्ष बीत चुके न कभी रिपेयर हुआ और ना ही गड्ढा मुक्त हुआ और रिपेयर की बात तो दूर सवाल उठना लाजिमी हो गया की 25 वर्षों में बहुत सी सरकारें आई और बहुत सी चली गई वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार चल भी रही जनता के मन में सवाल खड़ा हो रहा है कहीं ऐसा तो नहीं की कागज में ही रिपेयर और गड्ढा मुक्त कर दिया गया यह सवाल जनता के जेहन में गूंज रही ।भ्रष्टाचार में आकंठ में डूबे लो नि वि का निर्माण खंड आखिर जिलाधिकारी महोदय कब करेंगे कार्यवाही । वहीं एक तरफ जनता एवं प्रधान लगा रहे हैं आरोप कि एम के अनिल अधिशाषी अभियंता सरकार को बदनाम करने पर उतारू हैं । वहीं पर लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मीडिया कर्मी को विधिक नोटिस देकर अपना भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा हैं। वहीं पर मीडिया कर्मी लोक निर्माण विभाग से जन सूचना 2005 के अंतर्गत जानकारी मांग रहा है की कितने सड़क गड्ढा मुक्त किए गए हैं। लेकिन लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सूचना देने में पसीने छूट रहे है। कहीं ऐसा तो नहीं कुछ सड़कें कागजों में सिर्फ गड्ढा मुक्त कर दिया गया वैसे जनता भी सवाल उठा रही है लोक निर्माण विभाग के कार्य शैली पर आखिर जिलाधिकारी लोकनिर्माण विभाग के कार्यो पर जांच बैठाएंगे अगर जांच बैठा तो लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की गर्दन फंसना तैय फिलहाल देखने वाली बात होगी कब जांच बैठेगा।