भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम में मैच से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं तो वहीं दोनों टीमों ने से पहले प्रेस वार्ता की। भारतीय टीम की तरफ से आर अश्विन ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह 100 वां टेस्ट खेल रहे हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाला आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीम में मैच से पहले मैदान में जमकर पसीना बहा रही हैं तो वहीं दोनों टीमों ने से पहले प्रेस वार्ता की।भारतीय टीम की तरफ से आर अश्विन ने प्रेस वार्ता में कहा कि वह 100 वां टेस्ट खेल रहे हैं, उन्होंने कहा कि क्रिकेट जगत में आए थे तो उन्होंने बतौर 20-20 क्रिकेट से खेलना शुरू किया था और आज वो टेस्ट क्रिकेट के इस बड़े मुकाम पर पहुंचे हैं।अश्विन ने कहा कि टेस्ट खेलने की अब तक की यात्रा बहुत बेहतरीन और शानदार रही है। बहुत से मैच हैं जो यादगार है। जब भी आप इतना बड़ा आंकड़ा हासिल करते हैं तो उसे आंकड़े के दौरान आपकी यात्रा बेहतरीन ही रहती है। आइपीएल ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है।100वां टेस्ट न कि मेरे लिए बल्कि फैमिली के लिए भी महत्वपूर्ण पड़ाव है। धर्मशाला के मैदान को लेकर अश्विन ने कहा कि वह 21 साल पहले भी इस मैदान में बतौर रणजी खिलाड़ी के रूप में खेल चुके हैं, उन्होंने कहा कि यहां पर अच्छी खासी ठंड है और इन परिस्थितियों में ढलने के लिए समय भी कम ही मिला है। उन्होंने कहा कि खेल के लिए अब हमें इंतजार करना होगा। अश्विन ने कहा कि गेंदबाजी के साथ-साथ उन्होंने ने अपनी बैटिंग में भी बहुत मेहनत की है।