Manisha Rani ने हाल ही में झलक दिखला जा सीजन 11 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा। जैसे ही बिहार की क्वीन मनीषा रानी के हाथ में डांस रियलिटी शो की ट्रॉफी आई सोशल मीडिया पर बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि मनीषा रानी के हाथ में जैसे ही ट्रॉफी आई तो उन्हें सबसे पहला फोन उनके सबसे खास दोस्त ने मिलाया।मनीषा रानी (Manisha Rani) की लोकप्रियता आज के समय में सिर्फ बिहार तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि वह अपने विनम्र व्यवहार चुलबुले अंदाज और अपनी कड़ी मेहनत से हर किसी के दिल की 'रानी' बन चुकी हैं। मनीषा रानी ने हाल ही में सोनी टीवी के शो झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया।उन्हें झलक दिखला जा के फिनाले में फैंस के भर-भरकर वोट्स तो मिले ही, लेकिन इसी के साथ उन्हें सोनू सूद से लेकर बड़े-बड़े सितारों का सपोर्ट भी मिला। अपने डांस से सबको इम्प्रेस करने वाली मनीषा रानी के हाथों में जैसे ही ट्रॉफी आई, उन्हें पहला कॉल उनके बिग बॉस ओटीटी 2 के जिगरी यार ने मिलाया।मनीषा रानी ने जैसे ही झलक दिखला जा 11 की ट्रॉफी जीती, तो सोशल मीडिया पर बधाई का तांता लग गया। झलक दिखला जा के सेट से कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुईं, जिसमें वह हाथों में ट्रॉफी थामे हुए हैं। इसी शो के फिनाले से एक और वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हुई।ये वीडियो थी मनीषा रानी के जिगरी यार अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan)की, जिन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के जीतते ही उन्हें पहला कॉल किया। मनीषा रानी (Manisha Rani) भी अभिषेक कुमार से बातचीत करते हुए अपनी खुशी नहीं रोक सकीं। दोनों की ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी पसंद आ रही है।