FICCI ME सेगमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार 2023 में इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (ME) सेक्टर 8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.32 ट्रिलियन रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच गया। इस जबरदस्त ग्रोथ में new media की अहम भूमिका रही। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि टीवी 696 अरब रुपये के रेवेन्यू के साथ सेक्टर की सबसे बड़ी एंटिटी बनी रही लेकिन डिजिटल मीडिया 2024 में उससे आगे निकल जाएगा।चीन के बाद भारत में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले यूजर सबसे अधिक हैं और इनकी संख्या तेजी से बढ़ रही है। KANTAR और IAMAL का हालिया ज्वाइंट सर्वे बताता है कि भारत में 2023 में इंटरनेट यूजर्स की तादाद 82.1 करोड़ को पार कर गई। सर्वे से यह भी पता चलता है कि OTT (ओवर-द टॉप) कॉन्टेंट देखने वाले यूजर की संख्या में भी बड़ा उछाल आया है।अब FICCI M&E सेगमेंट की एक रिपोर्ट का कहना है कि साल 2023 में इंडियन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (M&E) सेक्टर 8 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 2.32 ट्रिलियन रुपये के रेवेन्यू तक पहुंच गया है। इस जबरदस्त ग्रोथ का एक बड़ा हिस्सा न्यू मीडिया (new media) से आया है। रिपोर्ट के अनुसार, 'मीडिया और एंटरटेनमेंट सेक्टर की शानदार ग्रोथ जारी है। यह 173 अरब रुपये यानी 8.1 प्रतिशत बढ़कर 2.32 ट्रिलियन रुपये तक पहुंच गया है। 'FICCI M&E सेगमेंट की रिपोर्ट यह भी बताती है कि 2023 में M&E सेक्टर का यूजर बेस कोरोना महामारी से पहले वाले दौर से 21 प्रतिशत अधिक हो गया। हालांकि, टीवी, प्रिंट और रेडियो अपना वो यूजर बेस हासिल करने में नाकाम रहे, जो उनके पास 2019 में था।