(पी एम ए) नगर सीट के लिए यहां के प्रत्येक भाजपा नेता स्वयं को प्रत्याशी मान कर अन्य दलों से पहले भाजपा दल का प्रचार करने में व्यस्त थे तथा नवीन नेता जो भाजपा दल से प्रत्याशी होने की कल्पना लिए गली गली दौड़ लगाते रहे व उपहार बाटते रहे पर इन सब की काल्पनिक उड़ान पर पानी तब फिर गया जब भाजपा दल ने कृपा शंकर को अपना प्रत्याशी बना दिया जिससे यहां के भाजपा नेताओं में जोश थम सा गया है यूं तो जौनपुर कृपा शंकर का जन्मस्थली है पर उनका समस्त समय व उनकी राजनीतिक पहचान महाराष्ट्र से हुई कृपा शंकर 1977 से अब तक राजनीति में सक्रिय नेता के रूप में रहे कृपा शंकर का जीवन चक्र महाराष्ट्र में एक साधारण सब्जी विक्रेता से प्रारंभ हुआ फिर राजनीति में आने के बाद दर्जनों भूमि दर्जनों दुकान फ्लैट व अन्य अचल संपत्ति के स्वामी बन गए और 320 करोड़ से अधिक की संपत्ति अपने रिश्तेदारों के नाम पर लिया जो आय से अधिक संपत्ति है जिससे इन पर अवैध रूप से संपति जमा करने का आरोप भी लगा जो आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है कृपा शंकर ने कांग्रेस दल से एम एल सी, विधायक व गृह राज्य मंत्री बने पर उन्होंने कांग्रेस दल का साथ छोड़ कर 2021 में भाजपा दल का हाथ पकड़ लिया भाजपा ने उन्हें 2022 में गुजरात चुनाव में 10 नगरों का प्रभारी नियुक्त किया और अब 2024 में जौनपुर से लोकसभा के लिए प्रत्याशी बना कर जौनपुर के सभी भाजपा दल के नेताओ पर थोप दिया अब इसका परिणाम क्या होगा ये तो समय पर ही निर्धारित है।