डॉक्युमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। इस शो में शीना बोरा केस से जुड़े लोगों के इंटरव्यूज दिखाये गये हैं। साथ ही इंद्राणी मुखर्जी अपना पक्ष रखते नजर आती हैं। इंद्राणी की बेटी विधि मुखर्जी और बेटा मिखाइल की बाइट्स भी दिखाई गई हैं। वकीलों और मीडियाकर्मी भी इस केस से जुड़े तथ्य रखते हैं।शीना बोरा केस (Sheena Bora Case) पर आधारित डॉक्युसीरीज के आखिरी दृश्य में इंद्राणी मुखर्जी से एक स्पष्ट सवाल पूछा जाता है- 'क्या आपने अपनी बेटी शीना बोरा का कत्ल किया (Did you murder your daughter Sheena)?' बिना पलक झपकाये इंद्राणी पलटकर कहती हैं- 'क्या बेवकूफाना सवाल है (What a stupid question)?'कैमरा चंद सेकंडों के लिए इंद्राणी के चेहरे पर ठहरता है। भावों को कैप्चर करता है और फिर दर्शक को इस सवाल के साथ छोड़ जाता है।वही सवाल, जिसका जवाब पिछले कई सालों से सीबीआई (CBI) ढूंढ रही है। शीना बोरा गुमशुदा है या अब इस दुनिया में नहीं है, यह तय होना अभी बाकी है। क्या सच है और क्या झूठ, कहना मुश्किल है, क्योंकि इस केस से जुड़े हर शख्स के अपने-अपने वर्जन हैं।किसी थ्रिलर के पेस से आगे बढ़ती डॉक्युसीरीज (The Indrani Mukerjea Story Buried Truth) के अंत में बताया गया है कि शीना बोरा केस के सभी मुख्यारोपी इंद्राणी मुखर्जी, पीटर मुखर्जी, संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यावर राय जमानत पर हैं। इन सभी से इंटरव्यूज के लिए सम्पर्क किया गया था, मगर राजी सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी हुईं।मुंबई मेट्रो वन में काम करने वाली गुवाहाटी की शीना बोरा 24 अप्रैल 2012 से लापता है। अगस्त 2015 में मुंबई पुलिस शीना की बहन इंद्राणी को किडनैपिंग और हत्या के लिए गिरफ्तार करती है, जो बाद में शीना की मां निकलती है। पुलिस श्यामवर राय की निशानदेही पर रायगढ़ जिले से कथित तौर पर शीना के शव के हिस्से बरामद करती है। पुलिस के मुताबिक, डीएनए में यह बॉडी शीना की होने की पुष्टि होती है।