तालाब की जमीन पर हो रहें अवैध कब्जे को रोकने के लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि साकिन मौजा अहमदपुर केथौली मुंगराबदशापुर तहसील मछली शहर में तालाब की जमीन और खेलकूद का मैदान को गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोग मट्टी पाटकर कब्जा कर रहें है। ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया तो भू माफिया धमकाने लगें जिससे गांव के लोग भयभीत हैं। आज गांव के कुछ लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अवैध कब्जे को रोकने के लिए प्रार्थनापत्र दिया और जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई।