एक्टर धर्मेंद्र उम्र के इस पड़ाव पर भी फिल्म लाइन में एक्टिव हैं। फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखना पसंद करते हैं। धर्मेंद्र अपनी कुछ पुरानी फिल्मों से पोस्ट और तस्वीरें तक शेयर करते हैं जिसके जरिये वह कुछ किस्से कहानियां भी सुनाते हैं। मगर इस बार उन्होंने कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसने उनके फैंस की टेंशन बढ़ा दी है।बॉलीवुड के ही-मैन यानी कि धर्मेंद्र देओल (Dharmendra Deol) फिल्मी दुनिया के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसी के जरिये वह अपने फैंस से कनेक्टेड रहते हैं। धर्मेंद्र अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। कभी अपनी पुरानी फिल्मों के गाने, तो कभी किसी फिल्म से अपनी फोटो, धर्मेंद्र कुछ न कुछ किस्से शेयर करते ही रहते हैं।धर्मेंद्र अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ न कुछ बताते रहते हैं। फैंस उनकी पोस्ट को पसंद करते हैं और उस पर कुछ न कुछ रिएक्शन देते रहते हैं। लेकिन उनके लिए चिंता की बात तब हो जाती है, जब धर्मेंद्र कुछ ऐसा सीरियस पोस्ट कर देते हैं। पिछले कुछ दिनों में धर्मेंद्र ने कुछ ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिसने उनके फैंस को चिंता में डाल दिया। अब एक बार फिर उन्होंने पहेलियों में बात करते हुए अजीब पोस्ट शेयर किया है। धर्मेंद्र ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। ये तस्वीर इनकी किसी फिल्म के एक सीन की है। लेकिन जिस बात ने लोगों को हैरत में डाल दिया, वह था इसका कैप्शन। इस फोटो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, 'अच्छा तो हम चलते हैं।'