हार्ट अटैक से रिकवरी के बाद अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) की पहली फिल्म आने वाली है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रेयस की लव यू शंकर की अनाउंसमेंट की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म का टीजर भी साझा किया गया है जिसमें वीएफएक्स (VFX) को देख आपको तेजा सज्जा स्टारर हनु-मैन (Hanu-Man) की याद आ जाएगी।सोशल मीडिया की दुनिया में रणवीर इलाहाबादिया एक बड़ा नाम बन चुके हैं। फिल्म से लेकर राजनीति और धर्म तक लगभग कई अलग-अलग क्षेत्रों से आने वाले दिग्गजों का रणवीर इलाहाबादिया इंटरव्यू ले चुके हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके पॉडकास्ट की झलकियां देखने को मिल जाती हैं। अब 8 मार्च को पीएम मोदी ने उन्हें नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा। इसके अलावा काफी दिनों से चर्चा में बनी इमरान हाशमी की वेब सीरीज शोटाइम रिलीज हो गई है। दिल्ली के भारत मंडपम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Award 2024) कार्यक्रम चल रहा है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर अपने कंटेस्टेंट के लिए पहचाने वाले इन्फ्लुएंसर्स को सम्मानित किया। इनमें इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर पॉपुलर इन्फ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahbadia) का नाम भी शामिल है।ओम शांति ओम और गोलमाल अगेन जैसी कई फिल्मों के जरिए अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले कलाकार श्रेयस तलपड़े की अगली फिल्म का एलान हो गया है। हार्ट अटैक से रिकवरी के बाद अभिनेता की ये पहली फिल्म है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्रेयस की लव यू शंकर की अनाउंसमेंट की गई है। सिर्फ इतना ही नहीं इस फिल्म का टीजर भी साझा किया गया है, जिसमें वीएफएक्स (VFX) को देख आपको तेजा सज्जा स्टारर हनु-मैन (Hanu-Man) की याद आ जाएगी। आइए एक नजर लव यू शंकर के इस टीजर पर डालते हैंआदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म आर्टिकल-370 की जिम्मेदारी दो अभिनेत्रियों ने अपने कंधे पर उठाई। यामी गौतम(Yami Gautam) और प्रियामणि स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्ते पूरे कर लिए है। शुरुआत से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस ने अपनी पकड़ मजबूत बना रखी है। शैतान के थिएटर में आने से इस फिल्म का आगे कैसा हाल रहता है, ये तो वक्त बताएगा। आर्टिकल-370 ने फिलहाल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाई हुई है।