अम्बेडकरनगर में निर्वाचन आयोग 80 वर्ष से ऊपर के मतदाता एवं चलने में अक्षम दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही मतदान करने की सुविधा देगी। इसके लिए बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओ को फार्म 12 भरना होगा ,जिसके बाद उन्हें घर बैठकर मतदान की सुविधा दी जाएगी। जिले में करीब 34 हजार 569 मतदाता है, जिनकी उम्र 80 वर्ष से ज्यादा है।निर्वाचन आयोग चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जंहा लोगो को मतदान करने के लिए जागरूक कर रहा है। वही वह नए-नए कदम उठा रहे है। चुनाव में बुजुर्गों एवं चलने में अक्षम मतदाताओ को घर पर ही मतदान की सुविधा देने का निर्णय लिया गया है।ऐसे मतदाताओ को प्रशासन द्वारा चिन्हित कर इन्हें फार्म 12 दिया जा रहा है। जिन मतदाताओ का घर पर रह का मतदान करने की इच्छा होगी, उन्हें फाॅर्म भरकर वापस करना होगा। इसके बाद जिला प्रशासन निर्वाचन आयोग के नियमों व निर्देशों के अनुरूप पोलिंग पार्टी बनाकर मतदान की प्रक्रिया पोस्टल बैलेट के जरिए संपन्न कराएगी।जिले में 80 वर्ष के ऊपर के करीब 34 हजार 560 मतदाता है, जिनमे 80 से 89 वर्ष के 28,687, 90 से 99 वर्ष के 5482,100 से 109 वर्ष के 398 जबकि 110 से 119 वर्ष के दो बुजुर्ग मतदाता शामिल हैं। इसी तरह दिव्यांग मतदाताओं को भी घर बैठे मतदान की सुविधा मिलेगी।जिले में 16133 दिव्यांग मतदाता हैं, लेकिन इनमें से करीब पांच हजार मतदाता ऐसे हैं, जो चलने में अक्षम हैं। ऐसे मतदाताओं को भी फाॅर्म देकर उनकी इच्छा जानी जाएगी। एडीएम सदानंद गुप्ता ने बताया कि बुजुर्ग मतदाताओ को घर पर मतदान करने की सुविधा दिया जाएगा।