मऊ में राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत शहरी स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक की गयी। यह बैठक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंदकुमार की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय स्थित सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सीएमओ ने शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया।सीएमओ डॉ. नंदकुमार ने कहा कि परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ सेवाएं मिल सके। इसके लिए नियमित आकलन और समीक्षा किया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभी चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशित किया कि अस्थाई साधन खासकर तिमाही गर्भ निरोधक इंजेक्शंन, साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली छाया, आईयूसीडी की सेवाओं को और अधिक बढाने की जरूरत है।परिवार नियोजन के नोडल जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया की प्रत्येक नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रत्येक दिन टीकाकरण की सूचना मुहल्ले में और कस्बे में प्रचारित प्रसारित की जाए। साथ ही इसको जानकारी देने वाला एक बैनर टांग कर उस जगह पर बैठकर टीकाकरण सत्र चलाया जाए। स्वास्थ्य केंद्रों पर होने वाली एक्टिविटी जैसे हर गुरुवार को अंतराल दिवस, प्रत्येक माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस, शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोर स्वास्थ्य दिवस हर माह की 8 तारीख को मनाया जा रहा है।कार्यक्रम में डॉ. जावेद अख्तर, डॉ. अभिषेक राय, डॉ. हरिश्चन्द्र जायसवाल, जिला महिला चिकित्सालय से डॉ. मिथिलेश रस्तोगी, दुर्गा सिंह, फार्मासिस्ट कबीर आलम, प्रमोद कुमार दुबे, प्रवीण कुमार, बाला साहब, बबलू कुमार, सौरभ साहनी, हेल्प डेस्क मैनेजर राम प्रवेश यादव, स्टाफ़ नर्स सोनू रानी राय, अंकिता दूबे, प्रीति सिंह, अंकिता यादव, सुनीता उपाध्याय, सीएमओ ऑफिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।