लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भाजपा के अलावा हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का भी सामना करना पड़ेगा। ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने प्रदेश की सात सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया है। एआईएमआईएम अखिलेश यादव की संभावित सीट आजमगढ़ पर प्रत्याशी उतारने के साथ ही शिवपाल यादव की बदायूं सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। इसी तरह सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेटे की सीट फिरोजाबाद पर भी उम्मीदवार उतारेगी। ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है। इसलिए संभल, मुरादाबाद, अमरोहा और मेरठ जैसी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे। ओवैसी की पार्टी ने इंडिया गठबंधन पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने अभी सात सीटों पर प्रत्याशी उतारने का एलान किया है। सीटों की संख्या आगे की परिस्थितियों को देखते हुए बढ़ाई जाएगी।