अमेठी जिले के असैदापुर स्थित जिला अस्पताल लाए गए सड़क हादसे के घायल को मृत घोषित करते ही हंगामा मच गया साथ आए लोगों ने चिकित्सक व फार्मासिस्ट के साथ मारपीट की। इससे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। बृहस्पतिवार को चिकित्सकों ने बैठक कर रणनीति तय की। बुधवार की रात सड़क हादसे में पवन कुमार (30) निवासी ग्राम संभई थाना जामो घायल हो गए। उन्हें रात में जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। इमरजेंसी कक्ष में घुसकर चिकित्सक व फार्मासिस्ट की पिटाई शुरू कर दी। तोड़फोड़ भी की गई। इससे वहां पर अफरा तफरी मच गई।जानकारी पुलिस को दी गई जब तक पुलिस पहुंचती तब तक हंगामा कर रहे लोग भाग निकले। रात में ही घटना की जानकारी प्रशासनिक अफसरों को दी गई। सुबह अस्पताल खुलने के बाद इसकी जानकारी अन्य कर्मियों को हुई। ऐसे में कर्मियों ने बैठक कर रणनीति तैयार की।बैठक में दोपहर दो बजे चिकित्सकों का प्रतिनिधिमंडल डीएम व एसपी से मिलेगा। सीएमएस डॉ. बीपी अग्रवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूरे मामले की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी जा रही है। सीएमओ डॉ. अंशुमान सिंह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। एसपी से बात की गई है। सुरक्षा को लेकर हर संभव कदम उठाए जाएंगे।