अम्बेडकरनगर में युवाओं को रोजगार देने के लिए 27 फरवरी से 6 मार्च तक जिले के राजकीय आईटीआई कॉलेजों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एसआईएस इंडिया लिमिटेड जौनपुर की तरफ से युवाओं को सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर के पद पर नौकरी दी जाएगी।
डिप्टी कमांडेंट रजनीश राय ने बताया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इसी के तहत जिले में 27 फरवरी से 6 मार्च तक अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन होगा। युवा मेले में पहुंचकर इसका लाभ उठा सकते हैं।उन्होंने बताया कि 27 व 28 फरवरी को राजकीय आईटीआई आलापुर, 29 फरवरी और 1 मार्च को राजकीय आईटीआई जहांगीरगंज, 2 व 4 मार्च को राजकीय आईटीआई ममरेजपुर टांडा व 5 व 6 मार्च को राजकीय आईटीआई अकबरपुर कटरिया याकूबपुर में भर्ती शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चलेगा। अभ्यर्थियों की उम्र 21 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लंबाई 168 सेंटीमीटर, सीना 80-85 सेमी, वजन 56 से 90 किलोग्राम, शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल होनी चाहिए।