आजमगढ़ दिनांक 26.02.2024 ग्राम-मित्तूपुर, थाना-जहानगंज, के सभाजीत राजभर ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्रक दिया। उन्होने बताया कि प्रार्थी की रिहायशी मडई व उनके जीविकोपार्जन हेतु गुमटी जिमें प्रार्थी द्वारा दुकानदारी अपने परिवार का पालन पोषण करता था। दिनंाक 19.02.2024 को समय तकरीबन 11.30 मी0 रात्री को हम प्रार्थी के गाॅव के श्यामकुॅवर पुत्र सोफी व उनके गोलबन्द साथी आदि मिलकर आये और पुरानी रंजिश को लेकर प्रार्थी की गुमटी व रिहायशी मंडई में आग लगा दिया। जिससे मंड़ई व गुमटी जल कर राख हो गयी। इसमें सभी व्यवसायिक उपयोग एवं खाद्य सामाग्री व रिहाईशी का समान जल कर राख हो गया। प्रार्थी द्वारा जब मना करने की कोशिश की गयी तो उन लोगो द्वारा गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी दिया गया। मड़ई में रखे 30000/- रूपये जो घर बनवाने के लिये रखा हुआ था वह भी जल कर राख हो गया। इसके पश्चात प्रार्थी द्वारा 112 नं0- को फोन करके बुलाया गया व घटना की सूचना दिनंाक 20.02.2024 को दिया गया परन्तु श्याम कुॅवर पुत्र सोती व अन्य लोगो के खिलाफ थानाध्यक्ष द्वारा न तो कोई कार्यवाही किया गया और न ही मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसलिये उच्चधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।