अम्बेडकरनगर में बीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर में कैरियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल, स्किल डेवलपमेंट सेल और उन्नति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उन्नति फाउंडेशन के मनोहर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के तकनीकी युग में शैक्षिक उन्नयन के साथ साथ स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान देना चाहिए।मुख्य अतिथि ने कहा कि आज का युवा सरकारी नौकरी को ही रोजगार समझ रहा है, जबकि ऐसा है नहीं है। सरकारी नौकरी में जनसंख्या की तुलना में रोजगार के सीमित अवसर उपलब्ध हैं। युवाओं को रोजगार के अन्य अवसर तलाशने होंगे। समय की इसी मांग को देखते हुए उन्नति फाउंडेशन युवाओं में विविध कार्यक्रम के माध्यम से कौशल विकसित कर रहा है।इसी कड़ी में महाविद्यालय की कैरियर काउन्सलिंग एवं गाइडेंस समिति के संयोजक और इस कार्यक्रम के समन्वयक विनय कुमार ने बताया कि आगामी 1 मार्च 2024 से इंग्लिश स्पीकिंग स्किल, लाइफ स्किल और सॉफ्ट स्किल में 1 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्नति फाउंडेशन द्वारा चलाया जाएगा, जिसके लिए महाविद्यालय के बीए व एमए अंतिम वर्ष के 40 विद्यार्थियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षित कर सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।महाविद्यालय सेल और उन्नति फाउंडेशन द्वारा इन विद्यार्थियों को भविष्य में रोजगार उपलब्ध कराने में मदद भी की जाएगी। इस अवसर पर स्किल डेवलपमेंट सेल प्रतिनिधि के रूप में डॉ. रवि कुमार, कैरियर काउंसलिंग समिति के सदस्य संतोष कुमार, बृजेश कुमार तथा महाविद्यालय के शिक्षक मनोज श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार, अमित, डॉ. रवि कुमार, अंचल कुमार सुमित्रा पटेल, सुधीर कुमार मिश्र और बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।