सिकरारा थाना अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास रविवार रात 11.15 बजे जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले लगभग 07 मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे जिसे प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई, टैक्टर ट्राली पर सवार 05 लोगों की मृत्यु हो गई तथा 02 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर थाना सिकरारा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सीएचसी मछलीशहर भेजा गया व मृतकों के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।