शासन एवं श्रम आयुक्त, उ०प्र० द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार 23 से 30 जनवरी के मध्य आई०टी०आई० परिसर अलीगंज, लखनऊ में इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया था। अन्य श्रमिक जो कि इजराइल जाने हेतु इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के सम्बन्ध में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह अपने पहचान पत्र के साथ अपने जनपद के श्रम कार्यालय से शीघ्र सम्पर्क करें तथा 24 फरवरी से पूर्व अपना पंजीकरण अवश्य करा लें, जिससे माह फरवरी के अन्त में आईटीआई परिसर, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वालेद्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। पूर्व में दक्षता परीक्षण दे चुके श्रमिकों को किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा। उक्त जानकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह, उप श्रम आयुक्त, वाराणसी क्षेत्र ने दी है।