वाराणसी (पीएमए) । उत्तर प्रदेश के आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु' एवं एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने अयोध्या में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को निराश्रितों को कंबल वितरण किये।
इन लोगो ने रोहनिया विधानसभा के सुजाबाद वार्ड के श्रीप्रकाश वाटिका डोमरी में भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होने के उपलक्ष्य में रिन्यू सीएसआर संस्था द्वारा कम्बल वितरण किया। इस अवसर पर रिन्यू संस्था की तरफ से संदीप चौरसिया, जिला मंत्री रौनी वर्मा, शिवानंद राय पार्षद, मंत्री के पीआरओ गौरव राठी, शांति देवी, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, मालू पटेल, लोचन विश्वकर्मा, संजय श्रीवास्तव, बबलू, नाथू पटेल, छोटेलाल पटेल, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र केसरी, विनोद सोनकर, प्रदीप पटेल आदि लोग उपस्थित हैं।
इसी तरह से कंचनपुर में वसुंधरा कुटुंब सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नेवादा वार्ड के सफाई कर्मियों को एमएलसी व जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा व वसुंधरा कुटुंब सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष दिनेश मौर्य द्वारा कंबल वितरण किया गया। जिसमें नेवादा वार्ड के पार्षद विनीत सिंह, मंडल अध्यक्ष मिलन मौर्य, राजू प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, मनीष कलरा, अजय पाल, राजेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।