दोहरीघाट। दोहरीघाट थाना क्षेत्र के मादी सिपाह बाजार में हौसला बुलंद चोरों ने पुलिस चौकी से मात्र 500 मीटर दूर स्थित एक आभूषण की दुकान को निशाना बना कर पुलिस को चुनौती दी है। दुकान की दीवार में सेंध काट कर दुकान में घुसे चोरों ने कई हजार के ज़ेवर पर हाथ साफ कर दिया। गनीमत यह रही कि चोर दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने में सफल नहीं हो पाये,वरना दुकानदार को लाखों की चपत लग सकती थी। दुकानदार को चोरी का पता तब चला जब वह मंगलवार की सुबह अपनी दुकान खोलने पहुंचा।दुकान के मैन गेट पर ताला लगा हुआ था जबकि चोर दीवार में लगायी गयी सेंध के सहारे दुकान में प्रवेश कर अपना काम कर चुके थे।पीड़ित दुकानदार रमेश सिंह द्वारा पुलिस को दिये गये तहरीर के अनुसार सोने का एक झाला, 5 ग्राम सोने की बाली,चांदी के दो गिलास,चांदी के दो पायल,10 चांदी की बिछिया सहित कुछ चांदी के पुराने ज़ेवर भी गायब हैं। चोरों ने दुकान में रखे तिजोरी को भी तोड़ने का प्रयास किया पर सफल नहीं हो पाये।जल्द ही चोरों तक पहुंचेगी पुलिस,सूचना पर मौके पर पहुंची दोहरीघाट थानाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने शीघ्र ही चोरी की इस घटना का पर्दाफाश करने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम जाँच में लगा दी गयी है। पुलिस अपना काम कर रही है। जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।








