17 बिग बॉस 17 अब अपने फिनाले राउंड में पहुंच गया है। कुछ दिनों में शो को अपना विनर मिलने वाला है। इस बीच दो कंटेस्टेंट्स पॉपुलैरिटी के मामले में सोशल मीडिया पर सबसे आगे चल रहे हैं। इनमें अभिषेक कुमार और मुनव्वर फारुकी का नाम शामिल है। दोनों शो में अच्छे दोस्त हैं लेकिन जीतने के लिए सबसे बड़ा मुकाबला भी हैं।बिग बॉस 17 में अब 6 कंटेस्टेंट्स बचे हुए है। ये इस सीजन के टॉप 5 में जगह बनाने के लिए मुकाबला कर रहे हैं। इस बीच बिग बॉस 17 के विनर को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। हर कोई अपने फेवरेट को ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहता है। इस मुकाबले में सबसे आगे मुनव्वर फारुकी और अभिषेक कुमार चल रहे हैं।बिग बॉस 17 में दोनों अच्छे दोस्त हैं और हर मुश्किल वक्त में एक- दूसरे का साथ देते आए हैं। वहीं, अब फिनाले के लिए भी दोनों साथ में जंग कर रहे हैं।मुनव्वर फारुकी पॉपुलर स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। बिग बॉस 17 से पहले वो रियलटी शो लॉक विनर जीत चुके हैं। ऐसे में शो की शुरुआत से ही उनके जीतने की मजबूत दावेदारी मानी जा रही है। वहीं,दूसरी तरफ अभिषेक कुमार भले शो की शुरुआथ ज्यादा पावरफुल न लगे हो, लेकिन बिग बॉस में अपने सफर के दौरान उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।बिग बॉस 17 फैंस का एक तबका है, जो चाहता है कि शो के इस सीजन की ट्रॉफी सिर्फ अभिषेक कुमार के पास जाए। एक्टर के फैंस उन्हें जिताने के लिए अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। यही कारण है कि अभिषेक अब मुनव्वर के मुकाबले में आकर खड़े हो गए हैं।