रतनपुरा । विकासखंड के जमालपुर बुलंद गांव में मंगलवार को माँ सिंह वाहिनी दुर्गा प्रतिमा की स्थापना हेतु 101 कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई ।बिहार से पधारे पंडित दयाशंकर तिवारी, पं.उपेंद्र शास्त्री,पंडित रामकुमार चतुर्वेदी तथा स्थानीय गड़वा गांव निवासी पिंटू बाबा के नेतृत्व में विधिवत पूजन एवं मंत्रोत्चार के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा जमालपुर बुलंद गांव से प्रारंभ होकर पहसा बाजार होते हुए भूधरिया बाबा पोखरे पर पहुंची, जहां पवित्र सरोवर से कलश में जल भरकर हनुमान मंदिर होते हुए पुनः जमालपुर बुलंद स्थित मंदिर पहुंची।लगभग चार किमी.तक चली इस यात्रा के दौरान जय माता दी के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्ति के रस में सराबोर हो गया।इस कार्यक्रम में आयोजक राम चौहान तथा पुजारी छेदी चौहान सहित श्रीराम यादव,जनार्दन,जितेंद्र, दिलीप,सुषमा,चंद्रावती,मंजू,उर्मिला,संगीता,सीमा,साक्षी,अनुराधा,चंदा,ज्योति,सृष्टि,रानी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्त्री-पुरुष शामिल रहे।मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत मंत्रोत्चार एवं हवन-पूजन के साथ बुधवार को सम्पन्न होगी।
