अशोक ठाकुर, कोपागंज।कोपागंज विकासखंड के साभागर में गुरुवार की शाम जिलापंचायत अध्यक्ष मनोज राय तथा खंडविकास अधिकारी मनोज राय ने 30 रजिस्ट्रेशन युक्त दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण दिया जिससे वह खुश नजर आए।कार्यालय जिला दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम उपकरण,सहायक उपकरण वितरण कोपागंज विकासखंड में किया गया।जिलापंचायत अध्यक्ष ने पहले से रजिस्ट्रेशन कराए 30 दिव्यांगों को 42 उपकरण बांटा जिसमे हाथ और पैर के उपकरण थे।कहा कि प्रधानमंत्री ने ऐसे लोगो को दिव्यांग नाम देकर उन्हें समाज मे एक अलग पहचान दिलायी है जिससे वह सम्मान पाकर बेहद खुश नजर आए।इस अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा,समाज कल्याण के सहायक विकास अधिकारी विवेक सिंह,एनारपी संदीप राय सहित ब्लॉक के कर्मचारी मौजूद थे।
