दिनांक- 22.01.2024 को वादी मुकदमा रंजीत वर्मा पुत्र श्री घनश्याम वर्मा निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ आदि निवासीगण कस्बा जहानागंज थाना जहानागंज आजमगढ़ के तहरीर पर शोभा यात्रा के दौरान थाना जहानागंज क्षेत्र में घटित घटना के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 29/24 धारा 147, 148, 149, 153ए, 188, 341, 295 ए, 296, 504, 506 भादवि व 07 सीएलए एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 हृदयानन्द पाठक को सुपुर्द की गयी । रंजीत वर्मा एवं वहां मौजूद लोगों के आधार पर 22 जनवरी को जब कस्बे के लोग शोभा यात्रा लेकर जहानागंज के मेन चौक से गुजर रहे थे तभी उस वक्त कुछ असामाजिक तत्व जो की एक विशेष मुस्लिम समुदाय से आते हैं उन्होंने शोभायात्रा को रोक कर विवाद खड़ा कर दिया। इस पूरी घटना के बाद 22 जनवरी को शाम से लेकर पूरी रात जहानागंज क्षेत्र में स्थिति गंभीर बनी रही एवं पुलिस की मौजूदगी में शोभायात्रा एवं भंडारे का आयोजन संपन्न करना पड़ा। दिनांक- 23.01.2024 को उ0नि0 हृदयानन्द पाठक मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त 1. सगीर अहमद पुत्र जहीर अहमद उम्र करीब 45 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़, 2. मो0 जाहिद पुत्र हाफिज इस्तियाक उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ 3. शहनवाज पुत्र नसीम उम्र करीब 19 वर्ष निवासी बरहतीर जगदीशपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ को कस्बा जहानागंज समय 13.55 बजे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे 01 बाँस का डन्डा व 02 लोहे की राड (छड़) बरामद हुआ है।