मऊ । थाना कोपागंज में श्री मुक्तिधाम स्मारक महाविद्यालय मुबारकपुर में सीटेट परीक्षा के दौरान दुसरे की जगह पर परीक्षा देने के प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/24 धारा 419,420,120बी भादवि0 व 6/10 यूपी परीक्षा अधिनियम में वांछित अभियुक्त प्रितम कुमार पुत्र सिकन्दर राम निवासी जुम्मनपुरा छपरा थाना गोरिया कोठी जनपद सिवान बिहार तथा थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा बाबु कल्लू दास इण्टर कालेज में सीटेट परीक्षा के दौरान दुसरे की जगह पर परीक्षा देने के प्रकरण में पंजीकृत मु0अ0सं0 21/24 धारा 419,420,467,468,471 भादवि0 व 6/10 यूपी परीक्षा अधिनियम में वांछित अभियुक्त मुहम्मद ताहिर पुत्र इरशाद आलम निवासी समशेरपुर थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली को 23.01.2024 को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व में 02 अन्य अभियक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस तरह सीटेट परीक्षा 2024 के दौरान कागजात में फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जगह परीक्षा देने प्रकरण में कुल 04 लोगो को गिरफ्तार किया जा चुका है।