आजमगढ़। शासन द्वारा दिए गए आदेश एवं जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में जनपद आजमगढ़ के विभिन्न पेंशनर संगठनों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार आजमगढ़ में मुख्य राजस्व अधिकारी श्री विनय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आज पेंशनर दिवस का आयोजन किया गया।
जनपद आजमगढ़ कोषागार से अधिक उम्र के पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों में 1- श्रीमती बच्ची देवी पत्नी स्व० उमा शंकर लाल, ग्राम बोहना, पोस्ट-सेमा जिला-आजमगढ़ आयु 101 वर्ष, 2- श्रीमती फूलपत्ती देवी पत्नी स्व० महावीर यादव, ग्राम भगवानपुर, पोस्ट-मुबारकपुर आयु 100 वर्ष, 3- श्रीमती देवसखी सिंह पत्नी स्व० विवेकानन्द सिंह, ग्राम व पोस्ट- समेदा आयु 98 वर्ष, 4- श्री ऋषि राज, ग्राम-खोजापुर पोस्ट-महेशपुर, जिला-आजमगढ़, आयु 92 वर्ष, 5- श्री लक्ष्मी शंकर पाण्डेय, ग्राम व पोस्ट-गौरी नरायनपुर जिला आजमगढ़, आयु 92 वर्ष, 6- श्री कल्पनाथ श्रीवास्तव पुत्र स्व० भोला नाथ श्रीवास्तव, कोलपाण्डेय नई बस्ती, पोस्ट-मॅवरनाथ जिला-आजमगढ़, आयु 89 वर्ष, 7- श्री अनिरूद्ध लाल श्रीवास्तव 58 सिधारी आजमगढ़, आयु 85 वर्ष, 8- श्री कमरूद्दीन खान ग्राम डुगडुगवा पोस्ट-जमालपुर, जिला-आजमगढ़, आयु 83 वर्ष, 9- श्री रामानन्द राम, पुराजोधी, पोस्ट-सदर जिला-आजमगढ़, आयु 82 वर्ष, को मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा साल एवं माला पहनाकर वरिष्ठ पेंशनरों/ पारिवारिक पेंशनर को सम्मानित किया गया।
उपरोक्त पेंशनरों के अतिरिक्त अधिकांश संख्या में पेंशनरों एवं उनसे सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों में प्रतिभाग किया। बैठक में श्री एस०पी० श्रीवास्तव, (क्षेत्रीय महासचिव विद्युत पेंशनर्स परिषद उ०प्र० परिक्षेत्र आजमगढ़) द्वारा विद्युत विभाग के पेंशनरों से सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया, इसके अतिरिक्त श्री बसन्त रामं (सेवानिवृत्त अपर आयुक्त प्रशासन गोरखपुर) एवं बेसिक शिक्षा विभाग, के अध्यक्ष/मंत्री द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के बारे में बताया गया।
बैठक में संयुक्त निदेशक पेंशन, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक/माध्यमिक, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, के साथ-साथ कोषागार के विभिन्न पटल के पेंशन सहायकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सभा का संचालन मुख्य कोषाधिकारी महोदय द्वारा किया गया तथा पेंशनर दिवस की अध्यक्षता कर रहें मुख्य राजस्व अधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुये पेंशनर दिवस का समापन किया गया।