दर्ज कराई रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी सात दिसंबर की शाम चार बजे बिना बताए कहीं चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं मिली तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। उसका कोई सुराग नहीं मिला। घर में देखा तो आलमारी में रखे 60 हजार रुपये के गहने और सात हजार रुपये गायब थे।शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी से गहने और नकदी लेकर फरार हुई किशोरी को पुलिस ने बरामद कर आरोपित पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवक के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और अपहरण की धारा में कार्रवाई की है।दर्ज कराई रिपोर्ट में एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी सात दिसंबर की शाम चार बजे बिना बताए कहीं चली गई। काफी देर तक जब वह नहीं मिली तो स्वजन ने उसकी तलाश शुरू की। उसका कोई सुराग नहीं मिला। घर में देखा तो आलमारी में रखे 60 हजार रुपये के गहने और सात हजार रुपये गायब थे।उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।पड़ोसी युवक पर शक जाहिर किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। सोमवार को किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।आरोपित पड़ोसी युवक को दबोच लिया। सहायक पुलिस आयुक्त शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि आरोपित युवक के खिलाफ एससी एसटी एक्ट और अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।