आजमगढ़। जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री हेमन्त सिंह के निर्देश पर ब्लाक बिलरियागंज के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सियरहां में मिशन शक्ति फेज-4 के अंतर्गत दुर्गा शक्ति मेगा सेफ्टी वर्कशाप के तहत छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि छात्राएं आवश्यकता पड़ने पर आत्म रक्षा कर सकें।जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह द्वारा बाल विवाह, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा, कन्या भू्रण हत्या, लिंग आधारित हिंसा, कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, दहेज प्रथा, लिंग समानता आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया।इसी के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं, के बारे में बताया।इस अवसर पर जिसमें श्रीमती पिंकी सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सियरहां की वार्डेन श्रीमती ममता शाहनी एवं छात्राएं उपस्थित रहे।