गाजियाबाद के इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड तीन के एक निजी कंपनी कर्मी को कार सवार पांच युवकों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कंपनी कर्मी को सकुशल बचाया। कार बरामद कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद कार के नंबर और मोबाइल लोकेश के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड तीन के एक निजी कंपनी कर्मी को कार सवार पांच युवकों ने अगवा कर लिया। पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर कंपनी कर्मी को सकुशल बचाया। कार बरामद कर ली है।शिवम रैकवार शक्ति खंड तीन ए में रहते हैं। उनका अरदली बाजार कोतवाली बांदा के रोशन से रूपये का लेनदेन था। वह उनके रूपये नहीं लौटा रहा था। रोशन ने अपने दोस्तों को कॉल कर शिवम के घर भेजा। पांच दोस्त नैक्सकॉन कार से शिवम के घर पहुंचे। शिवम घर पर नहीं मिला। उसका भाई सत्यम बाहर आ गया। युवक उन्हें कार में अगवा कर ले गए।मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद कार के नंबर और मोबाइल लोकेश के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सत्यम को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस उपायुक्त ट्रांस हिंडन शुभम पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपित समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।